Shattila Ekadashi 2025- षटतिला एकादशी पर जरूर करें ये खास उपाय, श्रीहरि देंगे आशीर्वाद

<

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Shattila Ekadashi 2025: सनातन धर्म की 24 एकादशियां बहुत ही खास मानी जाती हैं और सभी एकादशी श्रीहरि को समर्पित हैं. वहीं, माघ मास के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी भी बहुत ही खास है. यदि व्यक्ति षटतिला एकादशी के दिन लक्ष्मीपति भगवान विष्णु की उपासना कर उपवास करता है और अपनी सामर्थ्य अनुसार दान करता है, तो उस पर विष्णु जी की विशेष कृपा होती है. इस बार षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी यानी कल रखा जाएगा.

षटतिला एकादशी पर तिल का विशेष महत्व है. इस दिन 6 तरीके से तिल का इस्तेमाल करना विशेष फलदायी बताया गया है जिसमें नहाने, उबटन लगाने, आहुति देने, तर्पण करने, दान करने और खाने में करना शुभ माना गया है. ज्योतिषियों की मानें तो, इस दिन षटतिला एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय (Shattila Ekadashi Upay)

1. जीवन में प्रगति के लिए इस दिन स्नान के पानी में थोड़ा-सा गंगाजल और कुछ तिल के दाने मिलाकर स्नान करें. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे उनकी कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी.

2. आर्थिक स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाएं. इससे मां तुलसी की आशीर्वाद प्राप्त होगा.

Advertisement

3. षटतिला एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु जी को माखन, मिश्री का भोग लगाएं और मंदिर में उनके आगे बैठकर ‘ऊं नमो भगवते नारायणाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे करियर में आने वाली सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा.

4. इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना बेहद फलदायी माना जाता है. इससे आपका व्यापार फलता-फूलता है. भोजन के बाद ब्राह्मणों को दक्षिणा जरूर देना चाहिए.

षटतिला एकादशी पूजन विधि

षटतिला एकादशी के दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें पुष्प, धूप आदि अर्पित करें. व्रत के पूजा के समय भगवान विष्णु को तिल से बनी चीजों का भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हवन करते वक्त तिल में देशी घी मिलाएं. व्रत रखने के बाद रात को भगवान विष्णु की आराधना और स्वर्णिम भारत न्यूज़ करें.

एकादशी व्रत के दिन पूजा के समय षटतिला एकादशी व्रत कथा जरूर पढ़ें या सुनें. इसके बाद द्वादशी के दिन सुबह उठकर स्नान के बाद भगवान विष्णु को भोग लगाएं और ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद खुद अन्न ग्रहण करें. षटतिला एकादशी का व्रत करने से एक दिन पूर्व से मांसाहार और तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा एकादशी व्रत रखने वाले व्यक्ति को बैंगन और चावल नहीं खाना चाहिए.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अजीत ने कार्यक्रम में बाजू से हटवा दी शरद की कुर्सी, फिर बंद कमरे में की गुप्त बैठक; महाराष्ट्र में चल क्या रहा है?

पीटीआई, पुणे।Maharashtra politicsमहाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार के बीच एक बार फिर दूरियां बढ़ती दिख रही हैं। कई मौकों पर साथ दिखने वाले दोनों नेताओं इस बार एक बैठक में दूर-दूर बैठते दिखे।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now